रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली ने इस वर्ष 2 महिनों में रिकॉर्ड 80 किलोमीटर मोटर सड़कों में पेंटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया है। आने वाले दिनों में कई अन्य किलोमीटर में डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो सकता हैं। निर्माण खंड लोनिवि थराली ने पिछले 2 महीनों में 80 किलोमीटर से अधिक लंबाई की अलग-अलग सड़कों में पेंटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया हैं। इसके तहत थराली विकास खंड के अंतर्गत जूनीधार -पार्था, थराली -कुराड़,डुंग्री-रतगांव, थराली -डुंग्री-रूईसाण, नंदकेसरी -जोला, विकास खंड देवाल के अंतर्गत देवाल -खेता, कुनार बैंड -घेस, ल्वाणी -सुय्या, नारायणबगड़ ब्लाक के अंतर्गत सिमली -सड़कोट सड़कों का वन टाइम स्टलमैंट के तहत डामरीकरण किया जा चुका हैं। इसके अलावा सड़कों के रिनिवल के तहत नारायणबगड़ -भगोती-कौब एवं थराली -देवाल-वांण मोटर सड़क पर डामरीकरण किया जा चुका हैं। इसके अलावा 6 किमी से अधिक सड़कों में पक्के पच बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि डामरीकरण का कार्य अभी भी गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखने में आ रहा है कि डामरीकृत मोटर सड़कों में वाहन चालकों के द्वारा अपने वाहनों को धोया जा रहा है। इसके अलावा कई लोगों के द्वारा मलुवा खोद कर सड़कों पर फैंक दिया जा रहा है। आबादी क्षेत्रों में नागरिकों के द्वारा घरों का कूड़ा सड़कों में अथवा नालियों में डाल दिया जा रहा है। जिससे बारिश के दौरान नालियों के चौक हो जाने के कारण पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे पानी के जमाव के चलते डामर उखाड़ जाता है। अधिशासी अभियंता गुप्ता ने सड़कों पर वाहनों को ना धोने,मलुवा सड़क पर ना फेंकने एवं घरों का कूड़ा नालियों में ना डालने की अपील करते हुए वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी है।