डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर के हंसूवाला क्षेत्र में हाथियों ने किसानों की फसल नष्ट कर दी। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया की हंसूवाला गांव में हाथियों ने आतंक मचा रखा है। हाथियों ने लगभग गन्ने की तीन बीघा फसल नष्ट कर दी। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है किसानों पर चारों ओर से मुसीबत ही बनी हुई है। एक तरफ जहां बारिश न होने के कारण और नहरों में पानी ना होने के कारण गन्ना इस तपती धूप में फूक चुका है। वहीं अब हाथियों ने किसानों की फसल को नष्ट कर दिया। साकिर हुसैन ने बताया की पूर्व में भी कई बार हाथियों ने फसल को नष्ट किया है। जिसपर किसानों ने तार बाढ़ की मांग उठाई थी परंतु अबतक कोई भी पुख्ता इंतजाम वन विभाग द्वारा नही किए गए है। जिससे इन हाथियों और अन्य जंगली जानवरों पर लगाम लगाई जा सके। किसानों ने कहा की यदि वन विभाग द्वारा जल्द ही कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो आमजन और किसान वन विभाग के विरुद्ध आंदोलन कर अपना रोष व्यक्त करेंगे।