रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। आने वाली बरसात के दिनों में पिंडर घाटी की यातायात व्यवस्था पटरी से उतरने का अंदेशा बनने लगा है। इसकी मुख्य वजह लोनिवि थराली में आने वाले दिनों में अभियंताओं की भारी कमी को मानना जा रहा हैं। दरअसल पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली एवं देवाल विकास खंडों के एक बड़े हिस्से में सुचारू रूप से यातायात संचालन का जिम्मा निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली के कंधों पर है। वर्तमान समय में लोनिवि थराली पर 470 किलोमीटर लंबी सड़कों ,90 मोटर व झूला पुलों ,नदियों पर बनी 5 इलैक्ट्रिकल ट्रालियों के साथ ही सड़कों एवं पुलों के नव निर्माण का जिम्मा हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में नव स्वीकृत दो दर्जन से अधिक सड़को के सर्वेक्षण ,वन भूमि पत्रावलीयों का गठन करने सहित अन्य जरूरी स्वीकृतियां के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। इन सभी कार्यों के संपादन के लिए वर्तमान समय में यहां पर 1 अधिशासी अभियंता,3 सहायक अभियंता,9 कनिष्ठ अभियंता तैनात हैं। परंतु इसी जून माह में इस डीविजन से 2 सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया हैं। परंतु उनके साथ पर नई तैनाती नही की गई हैं। इसी तरह वर्तमान में इस डीविजन में तैनात 3 नियमित अवर अभियंताओं में एक का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया हैं। जबकि यहां पर तैनात 6 संविदा कनिष्ठ अभियंताओं की आगामी 24 जून से 3 जुलाई तक संविदा समाप्त हो जाएगी और ये सभी कनिष्ठ अभियंता अपने घरों को चलें जाएंगे और तभी अपने कामों पर लौट पाएंगे जब सरकार के द्वारा पुनः उन्हें नई संविदा दी जाएगी। जब बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव की जिले में लगी आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी तब स्थानांतरित अभियंताओं के स्थानांतरित स्थानों पर चले जाने, संविदा अभियंताओं की संविदा समाप्त हो जाने के बाद आने वाले दिनों में थराली डीविजन में अभियंताओं की जो तस्वीर सामने आएंगी वह इस प्रकार रहेंगी, एक अधिशासी अभियंता के साथ ही तीन ब्लाकों की सड़कों सहित अन्य व्यवस्था के निरीक्षण के लिए मात्र एक सहायक अभियंता एवं मात्र दो अवर अभियंता ही यहां पर रह जाएंगे। ऐसी स्थिति में लोनिवि थराली कैसे यातायात संबंधी तमाम व्यवस्थाओं को कायम रख पाएगा एक बड़ा सवाल बन कर उभरने लगा है। अब जबकि बरसात का मौसम शुरू हो गया हैं और कभी भी जोरदार बारिश शुरू हो सकती हैं, ऐसे में भूस्खलन, भू-धंसाव एवं आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील पिंडर घाटी में बेहद सीमित अभियंताओं के द्वारा नियमित यातायात सुचारू रूप से संचालित करने सहित अन्य कार्यों का संपादन कैसे हो पाएगा समझ से परे हैं। निश्चित ही अभियंताओं की कमी का खामियाजा इस क्षेत्र के नागरिकों को भुगतना पड़ सकता हैं।सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंता के स्थानांतरण हो जाने 6 संविदा कनिष्ठ अभियंताओं की संविदा समाप्त हो जाने का विपरित प्रभाव लोनिवि थराली के कार्यों पर निश्चित ही पड़ेगा।इसको दृष्टिगत रखते हुए, विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर नए सहायक अभियंताओं को थराली स्थानांतरित करने, संविदा कनिष्ठ अभियंताओं को यथाशीघ्र एक्सटेंशन देने अथवा नियमित कनिष्ठ अभियंताओं को थराली डीविजन भेजने का अनुरोध किया गया है।