डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला विधानसभा के पर्वतीय, दुरुस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत हल्द्वाड़ी में पेयजल की व्यवस्था के सुधारीकरण की मांग की। भारतीय जनता युवा मोर्चा के रानीपोखरी मंडल मंत्री अरुण सिंह ने देहरादून जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया की हल्द्वाड़ी में पेयजल की व्यवस्था कई वर्षों से अत्यंत दयनीय स्थिति में है। जल निगम विभाग द्वारा गांव को दो–दो पाईप लाईन योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन दुर्भाग्य से दोनों ही योजनाओं से गांव को पेयजल की पूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया की जल निगम विभाग द्वारा गांव को 17 किमी ढाई इंच वाली पाईप लाईन से जोड़ा गया है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गत वर्षों पूर्व सोलर पैनल वाली योजना बनायी गयी थी जिसमें तीन पलांटों को स्थापित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों को यह कहा गया की कुछ ही घरों को यह योजना प्रदान कि गई है जबकि एक करोड़ से बनने वाली इस योजना से कई घरों को जोड़ा गया था। परंतु इस योजना से केवल कुछ ही परिवारों को पेयजल की पूर्ति हो रही है जिससे बाकी 40-45 परिवार पेयजल आपुर्ति से वंचित हैं। स्थानीय निवासी आदर्श राठौर ने बताया कि ग्रामीण दो से तीन किमी0 दूर स्थित मुख्य स्रोत से पानी ढोकर अपने घर की व्यवस्था को चला रहे हैं। ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी से स्थानीय विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण करने और ग्रामीणों को उचित पेयजल की व्यवस्था प्रदान करने की मांग की।