डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजाजी नेशनल पार्क की रामगढ़ रेंज के फांदूवाला जंगल में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को शव बरामद किया गया। क्लेमेंटटाउन एसओ दीपक धारीवाल ने बताया कि वन आरक्षी ने सूचना दी कि राजाजी नेशनल पार्क की रामगढ़ रेंज के फांदूवाला जंगल में बुजुर्ग का शव बरसाती नदी में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा तो शव करीब दस दिन पुराना प्रतीत हुआ। इसके बाद आसपास जानकारी की गई। पुलिस ने बताया की मृतक की शिनाख्त 63 वर्षीय हुकम सिंह निवासी नागल ज्वालापुर डोईवाला के रूप में हुई। सूचना पर हुकम सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंचे। बताया कि हुकम सिंह अकेले रहते थे और इन्हें अक्सर मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। कुछ दिन पहले वह घर से लकड़ी बीनने के लिए निकले थे।