डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक डोईवाला स्थित नगर कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें काफी युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रविवार को आयोजित बैठक में परवादून जिला अध्यक्ष केन्द्रपाल सिंह तोपवाल ने नगर निकाय चुनाव के लिए 06 प्रत्याशीयों की घोषणा की। उन्होंने बताया की आगामी नगर पालिका डोईवाला के चुनाव के लिए वार्ड संख्या 07 से मुकेश रावत, 08 से शुभम नेगी, 09 से धर्मवीर सिंह गुसांई, 10 अवतार सिंह बिष्ट, 16 से प्रीति वर्मा और वार्ड 20 से रीता क्षेत्री को प्रत्याशी घोषित किया है। जिलाध्यक्ष केन्द्रपाल ने कहा की जल्द ही नगर के अन्य वार्डो के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा की भविष्य में आरक्षण की स्थिति को देखकर फेरबदल किया जायेगा। यूकेडी नेता धर्मवीर सिंह गुसांई ने कहा कि उक्राद मजबूती से नगर निकाय चुनाव लड़ेगा और सभी घोषित प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाने के साथ ही वार्ड समस्याओं के निराकरण के लिए एक जुट होकर कार्य करेंगे। बैठक में संदीप नेगी, कुशल रावत, राजेश रमोला, प्रमिला क्षेत्री, कांति लखेड़ा, किरण पेटवाल, रेखा भट्ट आदि मौजूद रहे।