देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें 112 शिकायत प्राप्त हुई। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायत भूमि संबंधी प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त भरणपोषण, पारिवारिक विवाद, वित्तीय धोखाधड़ी, आर्थिक सहायता, नौकरी दिलाने, भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध खनन, सड़क के साथ ही नगर निगम, एमडीडीए, विद्युत, पेयजल, जलसंस्थान, समाज कल्याण आदि विभाग से सम्बंधित शिकायत प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समाज तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। तहसील ऋषिकेश अन्तर्गत ग्राम दाबडा भोगपुर में खाले की सफाई कराने की मांग पर नगर आयुक्त ऋषिकेश को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, बेटों द्वारा माता को घर से बाहर निकालने की शिकायत पर एसडीएम डोईवाला को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा बुल्लावाला, मारखमग्रांट 2 में ग्रामसमाज की भूमि की शिकायत पर उपजिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल को तत्काल कार्यवाई के निर्देश। जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।