रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध 11 वें ज्योत्रिलिंग श्री केदारनाथ धाम में इस वर्ष कपाट खुलने से अभी तक इन 50 दिनों की यात्रा में 9 लाख 90 हजार,340 श्रद्धालू ने बाबा के दर्शन कर लिये है।
बताते चलें कि इस वर्ष 10 मई 2024 को श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले गए थे, शुरुआती मई महीने में हर रोज 30 से 35 हजार तीर्थ यात्री बाबा के धाम पहुँच रहे थे। वहीं जून माह के बीते 10 दिनों से तीर्थ यात्रियों की सँख्या में तेजी से कमी आई है, यहाँ हर रोज 6 से 7 हजार तक ही श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। हालांकि सीमित संख्या में यात्रीयो के आने से यातायात से लेकर मन्दिर में दर्शन करने को लेकर सभी को सुविधा एंव चाक चौबंद व्यवस्थाएं भी आसानी से मिल रही हैं।