डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकलकर आमजन को जागरूक किया। आगामी 01 जुलाई से सम्पूर्ण देश मे नये कानून (भारतीय न्याय सहिंता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) लागू/क्रियान्वयन होने पर आमजन तक नये कानून की जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए उच्चाधिकारीगणो द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला व चौकी हर्रावाला, लालतप्पड व जौलीग्रान्ट पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्म0गण को साथ लेकर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र डोईवाला मे मोटर साईकिल व सरकारी थाना मोबाईल व हाईवे-4 के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया। आपको बता दे की 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे नये कानून लागू/क्रियान्वयन होने के सम्बन्ध मे कोतवाली अंतर्गत रैली मे सरकारी वाहनो मे लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को नये कानून का प्रभावी रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए थाना क्षेत्र मे निवासरत् आमजन को नये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की रैली मे थाना/चौकी के 60 कर्मियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।