रिपोर्ट – कमल बिष्ट/ उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढवाल की एम.ए. की छात्राओं ने दिसम्बर 2024 में हुई राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, नेट-जे आरएफ परीक्षा में राजनीति विज्ञान, विभाग से वैशाली रावत एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ने अपने प्रथम प्रयास में जे.आर.एफ./नेट परीक्षा उत्तीर्ण की व प्रेरणा ने पहले प्रयास में नेट परीक्षा पास की। बताते चले वहीं मनोरमा ने अपने दूसरे प्रयास में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।इस उपलब्धता के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने तीनों छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया। राजनीति विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ० अजीत सिंह ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि यू.जी.सी. नेट क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी अब सहायक प्रोफेसर के रूप में उच्च शिक्षण संस्थानों में तैनाती के लिए तैयारी करेगें।इस दौरान राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ० सन्त कुमार ने सफल छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दी और कहा कि राजनीति विज्ञान विभाग के लिए इन सफलताओं ने सभी का सम्मान और गौरव बढ़ाया है। जो आने वाले समय में सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी।