डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी दुकान पर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलती ही डोईवाला पुलिस मौके पहुंची। मंगलवार को एक व्यक्ति ने पंखे पर लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की विजय कुमार (36) पुत्र मोतीलाल निवासी निवासी केशवपुरी बस्ती निकट प्राथमिक विद्यालय डोईवाला द्वारा इलैक्ट्रोनिक प्रेस की तार से छत मे लगे पंखे पर लटक कर आत्महत्या की गई। व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि वह टेलर का कार्य करता था, जो कि विगत कई वर्षों से नशे का आदी हो चुका था। कोतवाल ने बताया कि व्यक्ति के शव को 108 की मदद से जॉलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा डोईवाला पुलिस द्वारा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनो के सपुर्द किया गया। उन्होंने बताया की आत्महत्या के कारणो की जाँच प्रचलित है।