डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया। गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। जनता से किया गया हर वादा पूरा होगा, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में देश के साथ ही प्रदेश का चहुंमुखी की विकास हुआ है। पूरे विश्व में देश की ताकत और गौरव बड़ा है यही वजह है कि उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया।भाजपा सरकार ने हमेशा विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा और जीता है तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश, प्रदेश के साथ ही अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र विकास के नए आयाम हासिल करेगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा सड़क मार्ग से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। स्वागत करने वालों मे जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, रविन्द्र बेलवाल, मनोज शर्मा, सुन्दर लोधी, मनीष छेत्री, संदीप नेगी, मुकेश पंवार, पुरुषोंत्तम डोभाल, दिनेश डोभाल, सुनील यादव, जीवन चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।