डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शताब्दी एक्सप्रेस के नीचे आने से एक महिला की मृत्यु हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की बृहस्पतिवार को डोईवाला कोतवाली पर रेलवे स्टेशन डोईवाला द्वारा सूचना दी गयी कि डोईवाला कांसरो के बीच गेट नं0-27 सी के पास एक अज्ञात महिला जो कि अचानक गाडी संख्या-12017 शताब्दी एक्सप्रेस के सामने आ गयी, जिससे एक्सीडेंट हो जाने के कारण उक्त महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली डोईवाला से तुरन्त पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के लिए घटनास्थल पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने पर डोईवाला पुलिस व जीआरपी डोईवाला द्वारा महिला को गम्भीर घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला मे उपचार के लिए लाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गयी। मृतका के पास क्षतिग्रस्त अवस्था मे मिले मोबाईल फोन का सिम दूसरे मोबाईव फोन पर लगाकर मृतका के परिजनो को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होने पर मृतका के परिजनों ने अस्पताल में पहुंचेकर शिनाख्त की। पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान पूजा नेगी पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी निवासी चांदमारी डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष के रुप में की गयी। मृतक के सास-ससुर से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतका पूजा नेगी का विवाह उनके पुत्र विरेन्द्र नेगी के साथ दिनांक 27.11.2023 को हुआ था। मृतका पूजा नेगी उपरोक्त की शादी को अभी 07 वर्ष की अवधि पूर्ण नही हुई है। जिसकी जानकारी के आधार पर मृतका के विवाह होने की अवधि 07 वर्ष से कम होने पर नियमानुसार मृतका का पंचायतनामा भरने के लिए उपजिलाधिकारी डोईवाला को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। मृतका के मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी गयी।