रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
बड़ी खबर: जनपद रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज शाम 4: बजे के आसपास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमे पाँच लोग सवार थे,जिनमें दो की मौके पर ही मृत्यु हुई है ,तीन लोग गम्भीर घायल हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिह रजवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जनपद के रतनपुर- आन्द्रिया थेडा मोटर मार्ग पर मूल्या आन्द्राया के समीप एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो होने की सूचना मिलते ही DDRF, SDRF, पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और वाहन मे बैठे पाच लोग सवार थे।जिनका टीमों द्वारा रेस्क्यू किया गया जानकारी के अनुसार वाहन सख्या-UK13TA 1068 में सवार तीन लोग घायल हुए है जिन्हें तुरन्त अस्पताल पहुँचाया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है।
घायल व्यक्तियो- 3
1 मनीष सिह पुत्र दिनेश सिह
उम्र -12वर्ष
2-दिनेश सिह पुत्र जसपाल सिह
उम्र -45वर्ष
3- राकेश सिह पुत्र नारायण सिह
उम्र -42 वर्ष
मृत व्यक्ति- 2
1- दीपक सिह पुत्र दिनेश सिह
उम्र -14 वर्ष
2-जयसिह पुत्र मुर्खल्या सिह
उम्र -65 वर्ष
उक्त सभी ब्यक्ति घेघडखाल के रहने वाले है