डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और विद्यालय के सभी सदस्यों ने पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा ली और अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने का संकल्प किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के 600 से अधिक छात्र छात्राओं और शिक्षक एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण को बचाने की शपथ ली। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा की 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया था हम सभी को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। आज पर्यावरण का बिगड़ता स्वरूप चिंता जनक है, जिसका एहसास ग्रीष्मकाल में हो चुका है। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, अनीता पाल, ओमप्रकाश काला, रत्नेश द्विवेदी, विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, सुदेश सहगल, राजीव कंडवाल, राधा गुप्ता, चारू वर्मा, किरण बिष्ट, मोनिका, अर्चना पाल, मयंक शर्मा आदि मौजूद थे।