डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा-निर्देशानुसार मा0न्या0 से निर्गत NBW की शत-प्रतिशत तामिल किये जाने के लिए वर्तमान मे जनपद अन्तर्गत अभियान प्रचलित है। अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर वारण्ट की तामिल के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मा0न्या0 जे0एम डोईवाला द्वारा निर्गत वारण्टो की तामिल किये जाने के अनुक्रम मे तीन वारण्टियो को नियमानुसार उनके निवास स्थानो से गिरफ्तार किया गया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की लल्लन माहतो निवासी छिद्दरवाला, गुरमुख सिंह निवासी आरबी कम्पलेक्स और राजेश कुमार मनवाल निवासी रानीपोखरी जिला देहरादून को एनआई एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार वारण्टियो को नियमानुसार सम्बन्धित मा0न्या पेश किया जा रहा है।