रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। पिछले 38 घंटों से अधिक समय से रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण पिंडर घाटी के लोगों का सामान्य जनजीवन प्रभावित हो कर रह गया हैं।भारी बारिश के कारण जहां क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राजमार्ग, जिला मार्ग एवं ग्रामीण , सड़कों में मलवा आने, सड़कों के धंसने के कारण सामान्य यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं, वही बिजली, पानी की सप्लाई पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। भारी बारिश के कारण पिंडर नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया हैं। थराली नगर क्षेत्र के अंतर्गत पिंडर नदी का पानी आवासीय मकानों में घुसता जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक मूसलाधार बारिश जारी हैं। गुरूवार की देर सायं से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शनिवार को भी बदस्तूर जारी हैं। बारिश के कारण कर्णप्रयाग -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौणाछिड़ा के पास पत्थरों के आने से मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया था।जिसे बीमारों ने खोल लिया है। इधर थराली -देवाल-वांण एवं ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर भी जगह -जगह मलवा आने के कारण सामान्य यातायात प्रभावित हो रहा हैं। इसके अलावा क्षेत्र की लगभग सभी जिला सड़कों एवं ग्रामीण सड़कों में मलवा आने एवं सड़कों में धंसाव के कारण यातायात प्रभावित हो गया हैं। निर्माण खंड लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेपी टम्टा ने बताया कि राजमार्ग एवं अन्य सड़कों को खोलें जाने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया हैं। किंतु लगातार बारिश होने के कारण सड़कों को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। पिछले 12 घंटों से थराली एवं देवाल ब्लाकों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि नारायणबगड़ -थराली के बीच कालजाबर में पेड़ों की टहनियों के लगातार 33 केवी बिजली लाइन पर गिरने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही हैं। क्षेत्र के तमाम गद्देरों एवं नालों में जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों में पेयजल आपूर्ति में व्यवधान आ रहा है। लगातार बारिश के कारण पिंडर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया हैं।नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण थराली के पिंडर पब्लिक स्कूल के भवन में नदी का पानी घुस गया हैं। जबकि इसके आसपास के आवासीय मकानों में भी पानी घुसने की आशंका बनी हुई हैं।