रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड थराली के अंतर्गत थराली -कुराड़ -पार्था मोटर सड़क पर नालियों के निर्माण किए जाने एवं बंद स्कबरों को खोलें जाने की मांग को लेकर कुराड गांव के ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता से भेट कर उन्हें एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। सोमवार को कुराड़ गांव के एक शिष्टमंडल ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता से उसके कार्यालय में भेट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि थराली -कुराड़-पार्था मोटर सड़क पर पिछले 10 दिन पूर्व ही पीसी का कार्य किया गया है। किंतु सड़क पर नालियों के अभाव एवं सड़कों में बने स्कबरों के बाद होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर बह रहा हैं जिससे पीसी को भारी क्षति पहुंचाने का अंदेशा बना हुआ हैं।इस पर अधिशासी अभियंता गुप्ता ने कहा कि सड़क पर कच्ची एवं पक्की नालियों के निर्माण का प्राविधान है जल्द ही नालियों का निर्माण कराया जाएगा साथ ही बंद पड़े स्कबरों को खोला जाएगा ताकि पीसी को नुक़सान ना हो सके।इस शिष्टमंडल में कुराड़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे, युवक मंगल दल अध्यक्ष सुनील देवराड़ी, कमलेश देवराड़ी,खिमानंद देवराड़ी, नवीन प्रसाद, दीवान सिंह बिष्ट, प्रमोद सिंह, महिपाल सिंह, जयवीर सिंह, यशपाल सिंह, देवी दत्त, महेशानंद देवेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह,विजय सिंह, राधा बल्लभ, मोहन सिंह आदि मौजूद थे।