डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भानियावाला में राम भक्तों ने कलश व शोभायात्रा निकालकर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा प्राचीन शिव मंदिर कान्हरवाला से प्रारंभ होकर दुर्गा चौक वह अन्य क्षेत्रों में होते हुए वापस शिव मंदिर मे समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया। मंदिर समिति अध्यक्ष सुखपाल सिंह नेगी ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए श्री राम प्रभु ने फिर एक बार अवतार लिया है यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का पल है। कुसुम सिद्धू ने कहा कि महिलाएं श्री राम कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है जिससे हमारे अंदर हिंदुत्व की भावना उजागर हो रही है। इस अवसर पर नरेन्द्र नेगी, मोहित ध्यानी, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, बचन सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह रावत, सुरेन्द्र राठौर,ईश्वर रौथान, सुखदेव चौहान आदि उपस्थित रहे।