रिपोर्ट: धनवीर सिंह।
मसूरी वन प्रभाग द्वारा बांडावाली सहस्त्रधारा में निजी भूमि पर पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर कार्यवाही की गई है और अवैध पेड़ों के कटान के बाद कटे वृक्षों की ढुलान के लिये प्रयोग में आ रही जीप को भी सीज कर दिया गया है विभाग द्वारा बताया गया कि अवैध रूप् से वृक्षों को कटाने में शामिल विवेक कुमार जैन पुत्र श्री प्रीतम चन्द जैन के खिलाफ रिपोर्ट सीजीएम कोर्ट में दे दी गई है। मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि हमें रायपुर रेंज द्वारा 11 जुलाई को सुबह 10ः30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बांडावाली, सहस्त्रधारा में वृक्षों का अवैध काटान किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अनुभाग अधिकारी एवं वन बीट अधिकारी को मौके पर भेजा गया। जिसमें पाया गया कि निजी भूमि बांडावाली, सहस्त्रधारा में शीशम प्रजाति के 0-10 व्यास वर्ग के 16 वृक्षों को अवैध रूप से काट दिया गया है। जिसके साक्ष्यों को मौके से हटाने के प्रयास भी किये गये है। उन्होने बताया कि स्थानीय छानबीन व सीसीटीवी फुटेज के अनुसार निजी नाप भूमि के स्वामी विवेक कुमार जैन पुत्र श्री प्रीतम चन्द जैन निवासी- आगरा है एवं वाहन पिकअप यूके 07 सीबी/1453 सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मौके पर कटे हुए वृक्षों के ढुलान हेतु प्रयोग में लिया जा रहा था। जिसको विभाग द्वारा कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेंज में राजिवाद संख्या 09/रायपुर (नाप) 2024-25 वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। जिसका सीजर मेमो रिपोर्ट सीजेएम देहरादून को दे दी गयी हैं