रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: सोशल मीडिया में एक व्यक्ति द्वारा श्री केदारनाथ धाम में शिव उद्यान स्थल पर चल रही निर्माण गतिविधियों के बारे में चिंता व्यक्त करने के साथ ही दावा किया जा रहा है कि शिव उद्यान में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर भविष्य में यहां पर बड़ी ईमारतों अथवा अधिरचनाओं का निर्माण होगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति द्वारा मंदिर संरचना की सुरक्षा पर भी आशंका व्यक्त की गई है। जबकि शिव उद्यान केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य अनुमोदित योजनाओं व संरचनात्मक डिजायनों के अनुसार क्रियान्वित किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर संस्कृति विभाग के अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कृष्ण कुमार खतवानी ने बताया कि शिव उद्यान में निर्माण कार्य अनुमोदित डिजायन,योजना तथा संरचनात्मक डिजायन के अनुसार ही किया जा रहा है। यहां पर किसी भी ईमारत अथवा ऊंची अधिरचना को विकसित करने की कोई योजना नहीं है। इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा बनाए रखने तथा साइट की संरचनात्मक अखंडता बनाए रखने के लिए आरसीसी सुरक्षा दीवारें आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि शिव उद्यान केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्य को अनुमोदित योजनाओं तथा संरचनात्मक डिजायनों के अनुसार ही किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य रास्ते व एक ओपन एयर थिएटर को विकसित करना है। इसमें इमारतों अथवा ऊंची इमारतों को विकसित नहीं किया गया है।उक्त व्यक्ति द्वारा बिना जानकारी के मिथ्या एवं भ्रामक पोस्ट प्रचारित की गई है।