चमोली। बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी पोखरी के उडामाण्डा, सिनांऊ तल्ला- मल्ला,सिनांऊ पल्ला,सिमखोली व काण्डई गांवो का भ्रमण कर ग्रामीणो की समस्याए सुनी और उनके निराकरण का भरोषा दिलाया। राजेन्द्र भंडारी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह बदले की भावना से काम कर ही है।कहा कि उनके पुराने कार्यकाल में जो विकास की योजनाएं बनी थी, वह सारी अधूरी पडी है। सरकार को चाहिए था कि उन्हे आगे बनाकर पूरा किया जाना चाहिए था। उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि पोखरी का मिनीस्टेडिएम, पॉलिटेक्निक का भवन,बी-फार्मा सहित उनके कार्यकाल की सडके अधूरी पड़ी है, उनको हाल में पूरा होना चाहिए । सामखोली-क्वीठी सड़क भी हर हाल मे बनेगी।उन्होने कहा कि क्षेत्र भ्रमण का लक्ष्य है कि गांवो का भ्रमण कर ग्रामीणो की समस्याओ व विकास योजनाओ को पूरा किया जाय। कहा कि विधायक निधि मे जो भी धनराशि है, उसको जनता के विकास कार्यो पर खर्च किया जाएगा। उन्होने गांव-गांव मे महिला मंगल दल व युवक मंगल दल सहित जरूरत मंद योजनाओ को धनराशि दिए जाने की घोषणा की है।अवसर पर उन्होने मतदाओ का भी आभार व्यक्त किया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणो ने गांव-गांव मे उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ भ्रमण मे सत्येन्द्र नेगी(सत्तू) कै0 नन्दन सिंह पंवार, सत्येन्द्र बटोला,सूरज खत्री, पूर्व प्रधान पप्पू, प्रमेन्द्र खत्री,गणेश लाल, दरवान सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।