रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण के तहत नाप भूमि के अधिग्रहण के तहत ग्वालदम में तीन गांवों के ग्रामीणों की जनसुनवाई हुई। जिसमें बीआरओ गौचर के कमान अधिकारी ने कहा कि अनावश्यक किसी भी नागरिक की भूमि से छेड़छाड़ नही की जाएगी। वन विश्राम गृह ग्वालदम के परिसर में थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में गौचर ग्रेफ के कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 का विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण होना हैं, इसके तहत थराली परगना के 23 राजस्व गांव ग्वालदम किमी 87 से किमी 140 बगोली तक 65.428 हैक्टेयर नाप भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें जिस किसी को कोई भी आशंका है तो वह बता सकते हैं। इस पर ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीरा सिंह बोरा, प्रदुम्न शाह, रोहित शर्मा,तलवाड़ी स्टेट के इंद्र सिंह फर्स्वाण आदि ने कहा कि इस नेशनल हाईवे को 24 मीटर चौड़ा किया जाना है जिससे काफी अधिक बाजारी क्षेत्र प्रभावित होगा और कई लोगों की आजीविका पर संकट के बादल छा सकते हैं।इस पर ओसी कुमार ने कहा कि ऐसा कुछ नही हैं, बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सड़क की चौड़ाई 10 मीटर रहेगी,कम आबादी वाले क्षेत्रों में 15 मीटर एवं आबादी विहीन क्षेत्रों में 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मार्ग पर हर स्थान पर दो बड़े वाहनों का जरूर आवागमन सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत प्रभावित नागरिकों को अनुमन्य राशि का भुगतान किया जाएगा।
इस मौके पर थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि प्रभावित को हरसंभव सहायता दी जाएगी किसी भी प्रभावित का उत्पीडन नही करनें दिया जाएगा।इस मौके पर थराली तहसील के तहसीलदार गिरीश तिवारी, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गौरोला, राजस्व उपनिरीक्षक ग्वालदम मनीष रावत,ग्रेफ के स्टाफ आफिसर चिनमय बडेडा,जेई अजय कुवर सिंह के अलावा ग्वालदम स्टेट,खालशा स्टेट एवं तलवाड़ी स्टेट के ग्रामीणों ने शिरकत की। तहसीलदार गिरीश तिवारी ने बताया कि कल यानी शुक्रवार को थाला,लोल्टी,तुगेश्वर,देवराड़ा, भेटा, सिनई तल्ली, सिमलसैण, सोनला लमकुंड़ी व कुलसारी गांवों के ग्रामीणों की जन सुनवाई थराली में तहसील सभागार में आयोजित होगी। जबकि 20 जुलाई को नारायणबगड़ ब्लाक के नगरककोटियाणा, मलतूरा, कुंडबगड़, झगोरगांव, बीणागांव, भिड़तोली, मींग, नोठा,पंती, नलगांव एवं सिरगुर गांव के ग्रामीणों की जनसुनवाई ब्लाक सभागार नारायणबगड़ में की जाएगी।