डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डोईवाला की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ सरिता जोशी के आदेश के अनुपालन में डोईवाला होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा डेंगू के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शिविर का आयोजन डोईवाला ब्लॉक सभागार में किया गया। जिसमें 362 लोगों को नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा वितरण की गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रियंका भारद्वाज ने बताया की शिविर में स्वास्थ्य जाँच के साथ साथ लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान योग अनुदेशक श्रीधर शर्मा, राजेंद्र कुमार, श्रीधर शर्मा, संगीता भंडारी, रणवीर सिंह, अमित मौर्य, विजय आदि मौजूद रहे।