रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड राजमार्ग 107 डोलिया देवी फाटा के समीप मलवा, पत्थर और पेड़ टूटने के कारण यातायात हेतु बन्द है। मार्ग को खोलने के लिए विभाग द्वारा जेसीबी मशीने युद्ध स्तर पर कार्य में लगी है,ताकि जल्द से जल्द मलवा हटाकर मार्ग खोला जा सके। पुलिस मौके पर मौजूद है यात्रीयो को फिलहाल सुरक्षित जगह पर रोका जा रहा है।