डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्री राधे कृष्णा आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून की ओर से ऋषिकेश रोड स्थित साई कॉम्प्लेक्स में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है। श्रद्धालुओ ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर पुण्य कमाया। श्रीमद्भागवत कथा समापन पर कथा व्यास आदित्यानंद महाराज ने श्रद्धालुओं से कहा कि कथा का उद्देश्य ही परमात्मा के ज्ञान, आत्मा के ज्ञान और सृष्टि विधान के ज्ञान को स्पष्ट करना है। श्रीमद्भागवत वास्तव में चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा उत्तम शास्त्र है। उन्होंने कहा कि किसी के भी प्रति मन में बैर भावना नहीं रखनी चाहिए, अगर किसी के प्रति बैर भावना रखते हो तो उसका पतन निश्चित है। श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने वाले मानव को परमसुख व शांति की अनुभूति होती है। हवन यज्ञ के पश्चात प्रसाद और भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर व्यापारी ईश्वर चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र वर्मा, पन्नालाल गोयल, चमेली देवी, ममता गोयल, नीरज गुप्ता, रेखा गुप्ता, रजनी चौहान, ममता चौहान, पूनम यादव, पूनम गुप्ता, संगीता अग्रवाल, विमल वर्मा, नीलम गोयल, वैष्णवी,नव्या, मंजू गोयल, सुमन, तनु, लक्ष्मी, सीमा, माही, सियाराम गिरी आराधना आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।