रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग: आज सावन मास के पहले सोमवार को जनपद रुद्रप्रयाग में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। दिन चढ़ने के साथ ही यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। आपको बता दें कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आज कोटेश्वर महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या एवं नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के मध्य नजर पर्याप्त पुलिस बल,महिला पुलिस बल, जल पुलिस,एसडीआरएफ,फायर सर्विस टीमें आपदा राहत बचाव उपकरणों व बोट के साथ मौजूद है।
श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराते हुए सुगम दर्शन व जलाभिषेक कराये जा रहे हैं। वही देर रात्रि से निरन्तर हो रही बारिश के कारण अलकनन्दा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है,ऐसे में लोगों को मन्दिर परिसर में ही रहने व सुरक्षित तरीके से नदी किनारे जल लेने हेतु जाने का अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। वही कोटेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने हेतु मार्ग अपेक्षाकृत संकरा है,
ऐसे में मन्दिर तक पहुंचने और वापस आने के लिए पुलिस के स्तर से यातायात हेतु वन वे व्यवस्था बनायी गयी है,कोटेश्वर मन्दिर जाने के लिए बेलनी से आगे दोराहे पर से जो कि प्रचलित रास्ता है, उसको उपयोग में लाया जा रहा है व वापसी में कोटेश्वर से सीडीओ कार्यालय व कलक्ट्रेट होते हुए जाने वाले मार्ग को उपयोग में लाया जा रहा है।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मदद हेतु तैयार है।