रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। सावन के पहले सोमवार को पिंडर घाटी के शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर शिव शंकर की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। सावन के प्रथम सोमवार को थराली के बेतालेश्वर महादेव मंदिर,चेपड़ो,तलवाड़ी, ग्वालदम, सोल डुंग्री, नंदकेसरी, देवाल, तिन्यूड़ा देवसारी, बोरागाड़, मेलखेत, हरनी आदि शिवालयों में प्रातः काल से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। गढ़वाल एवं कुमाऊं की सीमा पर घनघोर जंगल के बीच एवं आबादी क्षेत्र से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंग्यारी महादेव मंदिर में दोनों ही मंडलों काफी संख्या में शिव भक्त रविवार को ही अग्यारी पहुंच चुके थे। जबकि सोमवार को भी सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हुए मनौतियां मांगी।