रिपोर्ट, ईश्वर राणा
चमोली: भाजपा के वरिष्ठ नेता तारेंद्र थपलियाल को उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता मंत्री व जनपद चमोली प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के जिला प्रतिनिधि नामित होने पर जिले में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, क्षेत्र की जनता व भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से तारेंद्र थपलियाल को बधाई प्रेषित कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त होने पर विकास कार्यों में बल मिलेगा, जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य जेसी समस्याएं सुदृढ़ होंगी, तारेंद्र थपलियाल ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।