पिथौरागढ। सीमांत जनपद पिथौरागढ के नाम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी दर्ज हैं लेकिन महज नौ साल की उम्र में एक बालक साहसिक खेलों के क्षेत्र में अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दाखिल करने में कामयाब हो गए हैं। पर्वतारोही वासू और जया पांडेय के पुत्र ओजस ने यह सफलता इसी साल 14 जून को तब हासिल कर ली जब ओजस ने मुख्यालय के निकट भुरमुनी में बेहद ठंडे 43 मीटर ऊंचे झरने से रिकॉर्ड समय में वाटर रैपलिंग कर दी। उस वक्त ओजस की उम्र नौ साल, सात महीने और सात दिन थी। ओजस खेलो इंडिया खेलो की जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पिछले साल स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। न्यू बीयरशिवा स्कूल पिथौरागढ में कक्षा छह में अध्ययनरत ओजस आर्टिफिशल राक, आर्मी क्षेत्र में कई बार सफलतापूर्वक आरोहण कर चुके हैं। तरह तरह के पौधे लगाने के शौकीन ओजस प्रतिवर्ष अपने गुल्लक में जमा धनराशि को अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों को कापी, किताब, पेंसिल, कलरबाक्स देते रहे हैं। ओजस की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन और खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि ओजस के माता पिता दोनों बेहतरीन पर्वतारोही हैं। उनके नेतृत्व में साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एण्ड एक्सप्लोरर्स आईस टीम के जरिए जनपद की की प्रतिभाऐं पर्वतारोहण और अन्य सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर चुके हैं वासू पाण्डेय सौ से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके हैं।