डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी में बाइक सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन झपट ली। इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। बृहस्पतिवार शाम को शिवा कालोनी चांदमारी निवासी सुशीला देवी (65) ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह अपनी पोती को लेकर आ रही थी। लगभग छह बजे के आसपास बाइक सवार दो युवक आए और सोने की चेन झपटकर भाग निकले। बदहवास महिला ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि ने बताया कि बाइक सवार दो युवक सीसीटीवी कैमरे में आए हैं। उनकी तलाश में सक्रियता बढ़ा दी गई है।