रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग – जिला आपदा प्रबंधन अधिकरी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि से हुई भारी बारिश के चलतेकेदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव सोनप्रयाग के समीप शटल पुल एवं चालकों के आवासीय विश्रामगृह नदी के कटाव के कारण खतरा की जद में है।बताते चलें कि सोनप्रयाग में सोन नदी का जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने से सड़क किनारे से भू कटाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे सड़क मार्ग भी छतिग्रस्त हो रहा है ,सटल सेवा में लगी गाड़ियों तथा चालकों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। संबंधित विभाग द्वारा मौके का जायजा लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।