डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पीएनबी गली निवासी संजय सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की उनकी स्कूटी (एक्टिवा 4G) वाहन संख्या (Uk14c9748) 18/07/24 की मध्य रात्रि को घर के बाहर से चोरी हो गई है। उन्होंने बताया की काफी तलाश के पश्चात भी स्कूटी का कहीं पता नहीं लग सका। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं और मामले की छानबीन जारी है।