डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोईवाला और सॉफ्टोनिक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में फलदार एवं औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया। शनिवार को ऋषिकेश रोड़ स्थित स्व मांगेराम अग्रवाल पार्क में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सॉफ्टोनिक सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और हमें भी प्रकृति को देने की आवश्यकता है। एक पेड़ मां के नाम अभियान हमें यह अवसर देता है कि प्रकृति के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी निभाए। संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि मां के नाम पर समाज और हमारी भावी पीढ़ी को प्रकृति का उपहार देने की यह पहल देश में जन आंदोलन का स्वरूप ले रही है। इस पुण्य काम में हमें सभी को आगे आकर एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। निवर्तमान सभासद मनीष धीमान ने कहा कि मां के नाम के साथ साथ इस धरती मां के नाम पर भी पौधारोपण करना जरूरी है जिससे हमें अन्न, जल और तरह तरह के जड़ी बूटियां प्राप्त होती है। हिंदू परंपरा में वृक्ष पूजनीय है वह हमें जीवन जीने के लिए अति आवश्यक आक्सीजन प्रदान करते हैं। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, नरेश बलूनी, नितिन, अभिषेक, विजय आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के वार्ड संख्या 01 के लच्छीवाला में पौधारोपण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपाइयों ने पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह (पम्मी) ने कहा कि अभियान में हम सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा उनकी पूर्ण देखभाल करने का जिम्मा भी लेना चाहिए। इस अवसर पर बॉबी शर्मा, गीत सावन, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, विनय कुमार सावन, विनय जिंदल, शंभू थापा, जगदीश प्रसाद ज़ख्मोला आदि मौजूद रहे।