डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। माइलस्टोन ग्लोबल अवार्ड्स दुबई के एसोसिएट निदेशक द्वारा अवगत कराया कि आगामी 14 सितम्बर 2024 को संयुक्त अरब अमीरात, दुबई में एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए माइलस्टोन ग्लोबल अवार्ड और गोल्ड मेडल से सम्मानित करते हुए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। दरहसल, यह अवार्ड व्यवसाय एवं पेशे, राजनीति और लोक प्रशासन, सामाजिक कार्य, फैशन और सिनेमा, ग्लैमर और टीवी, शिक्षा और शिक्षण इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान स्वरूप प्रदान किया जाता है। चीनी मिल मजदूर संघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा, श्रमिक संघ अध्यक्ष राममिलन, शुगर कम्पनी कामगार यूनियन महामंत्री विजय शर्मा एवं अधिकारियों व कर्मचारियों ने अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को उनके द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए दुबई में माइलस्टोन ग्लोबल अवार्ड और गोल्ड मेडल से सम्मानित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव प्राप्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि डोईवाला चीनी मिल विगत कई वर्षों से अपनी क्षमता के अनुरूप पेराई कार्य न कर पाने के कारण पिछडती जा रही थी। उसी चीनी मिल में दिनांक 31.08.2022 को पीसीएस डीपी सिंह ने अधिशासी निदेशक का अतिरिक्त कार्य भार ग्रहण किया था। जिनके द्वारा कडी मेहनत एवं योजनाबद्ध तरीके से चीनी मिल में जनहित, कर्मचारी हित एवं कृषक हित में अनेकों उचित निर्णय लिये गये। परिणामस्वरूप मिल में अनेक कीर्तिमान भी स्थापित हुए। कर्मचारियों के देयों का समय पर भुगतान किया गया तथा गन्ना मूल्य भुगतान मद में विगत वर्षों की अपेक्षा कृषकों को मिल स्तर से अधिक राशि का भुगतान जारी किया गया। कृषकों के लिए विश्राम गृह, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, सीमेन्टेड केन यार्ड इत्यादि तैयार कराये गये। विगत अनेक वर्षों से को गन्ने के वाहनों से लगने वाली जाम की समस्या से क्षेत्रीय जनता को निजात दिलवायी गई। मिल में उत्कृष्ट चीनी का निर्माण किया गया। जिस कारण एनएसआई कानपुर द्वारा डोईवाला चीनी मिल की चीनी के सैम्पल को वर्ष 2024-25 के लिए मानक के रूप में रखने की स्वीकृति प्रदान की गई।अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने माइलस्टोन ग्लोबल अवार्ड्स दुबई संयुक्त अरब अमीरात में “माइलस्टोन ग्लोबल अवार्ड” और गोल्ड मेडल से सम्मानित किये जाने का प्रस्ताव प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवार्ड क्षेत्र के सम्मानित कृषकगणों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मिलजुल कर की गई मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस शुगर मिल में यदि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जायें तो इस मिल में और अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।