रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने एवं विगत तीन वर्षों में इस डीविजन में किए गए कार्यों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर थराली के ठेकेदारों ने 7 अगस्त से सिंचाई विभाग के कार्यालय में धरना, प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी देते हुए उपजिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपा। शनिवार को उपजिलाधिकारी थराली को सौंपे ज्ञापन में देवाल ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, लखन रावत,रणजीत सिंह, महिपाल सिंह बिष्ट,जगत सिंह बिष्ट,केदार दत्त कुनियाल, हरी कृष्ण पांडे, हरेंद्र सिंह आदि ने कहा है कि पिछले लंबे समय से सिंचाई खंड में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ठेकेदार अधिशासी अभियंता के पद पर स्थाई नियुक्ति किए जाने, पिछले तीन सालों के दौरान इस डीविजन में प्रभारी अधिशासी अभियंता के द्वारा कराएं गए टेंडरों सहित अन्य गतिविधियों की एसआईटी जांच की मांग करते आ रहे हैं। किंतु उनकी इन मांगों को अनसुना किया जा रहा है।दो सूत्रीय मांगों पर 6 अगस्त तक ठोस कार्रवाई नही किए जाने पर 7 अगस्त से सिंचाई खंड के परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। मांग के पूरा नही होने पर आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।इस ज्ञापन की प्रति थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, अधिक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल रूद्रप्रयाग,के अलावा अधिशासी अभियंता सिंचाई थराली को भी भेजें गए हैं।