रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। श्री नंदा देवी लोकजात यात्रा 2024 के मूहर्त निकालने के लिए बधाण पट्टी से नंदा भक्तों का एक दल सिद्धपीठ कुरूड़ नंदानगर के लिए रवाना हुआ। थराली एवं देवाल विकासखंडों के आसपास के नंदा भक्तों का एक दल नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन हटवाल, देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, बधाणगढ़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, संरक्षक त्रिलोक सिंह रावत,थराली के सामाजिक कार्यकर्ता वानोद रावत, शौर्य प्रताप सिंह रावत, सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत, सरपंच नारायण गुसाईं, प्रधान हीरा बोरा,प्रेम सिंह,मदन गुसाईं, राजेंद्र रावत,सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, प्रेमशंकर रावत, महिला मंगल दल देवाराड़ा की अध्यक्ष गौरी देवी, थराली की पूर्व पार्षद सीमा देवी माधवी देवी सिंह सहित 40 सदस्यी दल नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ के लिए रविवार की सुबह रवाना हुए। कुरूड़ में श्री नंदा देवी लोकजात यात्रा 2024 का मूहर्त निकालने के साथ ही बधाण एवं दशोली की लोकजात यात्रा के पड़ावों की व्यवस्था, प्रस्तावित 2026 में होने वाली श्री नंदा देवी राजजात यात्रा पर चर्चा की जाएगी।