रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर पवार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग में अतिवृष्टि से हुई आपदा में शासन प्रशासन के द्वारा तत्काल समय पर रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला प्रशासन से निरंतर घटनास्थल की पूरी जानकारी ली जा रही थी दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री द्वारा लिंचोली,भीमबली,केदारनाथ घाटी का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शेरसी से सोनप्रयाग तक स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी एवं जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों को यात्रा मार्ग में विभिन्न रास्तों में फंसे हुए तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए गए। सरकार के द्वारा तत्काल ही रेस्क्यू को तीव्र गति देने के लिए पांच हेलीकॉप्टर के साथ ही सेना के एम आई 17 एवं चिनूक हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग प्रशासन को उपलब्ध कराए गए ताकि शीघ्र अतिशीघ्र यात्रा मार्गो पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। जिलाध्यक्ष पंवार ने बताया कि घटना के दिन से ही मुख्यमंत्री कार्यालय व प्रधानमंत्री कार्यालय इस संबंध में जिला प्रशासन से पल-पल की खबर ले रहा है। शासन प्रशासन की सूझ-बूझ से वहां की विषम परिस्थितियों के बावजूद मात्र तीन दिन मे 2600 लोगों को हेलिकॉप्टर से एवं तीन हजार से अधिक लोगों को NDRF,SDRF,DDRF, द्वारा यात्रियों को पैदल मार्ग से सुरक्षित निकाला गया है जो भी यात्री भीमबली,लिंचोली, मूनकटिया,गौरीकुंड एवं केदारनाथ वह अन्य रास्तों पर फंसे थे उनके लिए जिला प्रशासन,स्थानीय लोगों के द्वारा निशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही रास्ते में दवाइयां और खाने की सामग्री,टॉर्च, स्लीपिंग बेग उपलब्ध किये जा रहे हैं। महावीर सिंह पवार ने कहा कि विपक्ष् इस आपदा की घड़ी में तीर्थ यात्रियों को संयोग करने के बजाए राजनीति कर रहा है। इस घटना के तीसरे दिन ही गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी के द्वारा भी सोनप्रयाग तक स्थलीय निरीक्षण कर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को यहां की वास्तविक स्थिति से अवगत करवा कर त्वरित यात्रा मार्ग को तत्काल यात्रा हेतु खोलने व पुनर्निर्माण करने हेतु कहा गया एवं एन एच सहित सभी अधिकारियों को सही कार्य करने हेतु कहा गया है। जिसमें आज से भारतीय सेना की 6 ग्रेनेडियर द्वारा रेस्क्यू कार्य भी शुरु किया गया है जिसमें सोनप्रयाग गोरीकुंड के बीच वास आउट हुए पैदल पुल निर्माण कार्य शुरु किया जा रहा है। जिससे पैदल आवा जाही सुचारू रूप से चलती रहे । सरकार तेज गति से कार्य कर रही है। ऐसे समय में विपक्ष को सहयोग करना चाहिए ना कि राजनीति। वही भाजपा जिलाध्यक्ष पंवार ने काग्रेस पार्टी की केदार बचाओ यात्रा को छल और झूठ करा देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग इतने बड़े हो गए कि वे विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री केदारनाथ धाम को बचाने की बात करते हैं,जबकि भोले बाबा केदार खुद सृष्टि को बचाने,बसाने वाले हैं। उन्होनें कहा कि जो पार्टी हिन्दू धर्म, सनातन धर्म, संकृति को नही मानती वे अब झूठ,छल का सहारा लेकर केदार बचाओ यात्रा निकाल कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जैसे ही काग्रेस पार्टी की छल यात्रा रूद्रप्रयाग जिले में पहुंचती है वैसे ही भगवान उन्हें सचेत करते रहे,पहले कुंड पुल ख़तरे में आया, फिर काग्रेसीयो की यात्रा जैसे ही केदारघाटी, गुप्तकाशी पहुंचती है वैसे ही बाबा केदार इनके झूठ से आक्रोशित होकर अपना विकराल रूप दिखाकर,जगह जगह मार्ग अवरूद्ध कर इन्हे पवित्र धाम आने से रोक देते हैं। काग्रेस के छल,झूठ के कारण हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को आज बडी आपदा जैसी परेशानियों से गुजरना पड़ा है। इसके लिए भगवान सहित करोड़ों शिव भक्त इन्हें माफ़ नहीं करेगे। वही कांग्रेस को देर से ही सही सद्धबुद्धि आई पर उन्हें अपनी झूठी यात्रा स्थगीत करनी पड़ी।