रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। जिसमें अलकनंदा वन भूमि संरक्षण विभाग थराली के रेंजर रविंद्र निराला के कर्णप्रयाग स्थानांतरण पर रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। रेंजर निराला के स्थानांतरण होने पर रेंज कार्यालय में डिप्टी रेंजर एवं प्रभारी रेंज सुरेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने निराला के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कर्मचारियों को जितना अधिक सीखने को मिला वह वह उनके जीवन में कारगर साबित होगा।इस मौके पर रेंजर ने कहा कि अपने कार्यकाल में कार्यों के संपादन में कभी किसी के साथ सख्ती कियी होगी तो उसे सभी नजर अंदाज करेंगे ऐसी उन्होंने अपेक्षा है इस मौके पर रेंज के वन दरोगा दीपक मेहरा,वन आरक्षी दिनेश गुसाईं, कुंदन सिंह नेगी, दीपक सिंह बिष्ट, दिनेश चंदोला , रघुवीर सिंह, मनोज सिंह, हरीश देवराड़ी, राजेंद्र जोशी, शंकर राम,सुनील कुमार, भूपाल राम, अमलेश, उर्मिला भंडारी,वन पंचायत सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, नरेंद्र राणा, लक्ष्मण रावत, मोहन सिंह आदि मौजूद थे।