रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि बीते 31 जुलाई 2024 की रात्रि को केदारघाटी में हुई अतिवृष्टि के चलते आज की स्थिति में केदारनाथ धाम जाने वाला पैदल मार्ग बाधित चल रहा है। प्रशासन के स्तर से मार्ग को सुचारु किए जाने की कार्यवाही गतिमान है। रूद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर केदारनाथ पैदल मार्ग में गत वर्ष हुई बारिश इत्यादि का वीडियो एवं एक अन्य स्थान के वीडियो को वर्तमान का बताकर पोस्ट किया जा रहा है। ऐसे वीडियो पोस्ट करने वालों पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जनपद पुलिस ने सभी से अपील है कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग की वर्तमान परिस्थितियों एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत निजी व्यूज,लाइक व शेयर के चक्कर में भ्रामक वीडियो पोस्ट न करें। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनपर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।