चमोली गौचर। नगर कांग्रेस कमेटी गौचर की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि मुख्यमंत्री जी को नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में भेजे गये ज्ञापन पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो नगर कांग्रेस कमेटी गौचर रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर देगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस आशय का एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी चमोली को कांग्रेस कमेटी गौचर द्वारा भेजा गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष मुकेश नेगी की उपस्थिति और नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया है कि तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुऐ गौचर की विभिन्न समस्याओं जैसे मुख्यमंत्री की घोषणाओं राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उच्चीकरण, बहुमंजिला पार्किंग, खेल मैदान में मिनी स्टेडियम, राजकीय पालीटेक्निक गौचर में नये ट्रेड खोलने सहित विभिन्न समस्याओं हवाई पट्टी के दोनों ओर काश्तकारों को काश्तकारी एवं आवाजाही हेतु रास्ता निर्माण, हवाई पट्टी और खेल के मैदान की पारी निकासी, साकेत नगर, नैल, बन्दरखंड वार्ड नंबर 06, घली बैंड में बरसाती पानी व अन्य स्रोतों से पानी निकासी हेतु वाटर ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था करने, राइका, राबाइका, आदर्श विद्यालय और पालिटेक्निक में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति किऐ जाने, एन. एच. द्वारा मुख्य बाजार में बनाई गई नालियों का सुधारीकरण आदि के निराकरण किये जाने की मांग की गई थी। जिस पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। कहा गया है कि यदि सात दिन के भीतर ज्ञापन में उल्लिखित 16 बिन्दुओं पर सात दिन के भीतर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो नगर कांग्रेस कमेटी गौचर रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर देगी।