रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। चमोली जिले के विधानसभा क्षेत्र थराली के अंतर्गत तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी सम्मान से नवाजा गया। जिस पर तमाम जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी हैं। गुरुवार को राजधानी देहरादून में एक समारोह में प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने राज्य के 32 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को आंगनबाड़ी सम्मान से नवाजा गया। इसके तहत चमोली जिले के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों को भी सम्मान से नवाजा गया। इत्तफाक से तीनों ही आंगनबाड़ी केंद्र थराली विधानसभा क्षेत्र में पड़ते हैं। इसके तहत विकास खंड देवाल के अंतर्गत तलौर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री धनेश्वरी देवी, नारायणबगड़ के अंतर्गत चौपता केंद्र की पुष्पा देवी एवं नंदानगर विकास खंड के अंतर्गत लाखी गांव के द्वितीय केंद्र की अनित देवी को आंगनबाड़ी सम्मान से नवाजा गया। थराली विधानसभा क्षेत्र के तीन कार्यकत्रियों को सम्मान मिलने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी