डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश को 2025 तक ड्रग्स फ्री किये जाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए निर्देशो के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पूर्व से गठित टीम को मादक पदार्थ की तस्करी/बिक्री करने वालो को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। गुरुवार को डोईवाला पुलिस ने सीपेट कॉलेज के पास डोईवाला पर चैकिंग करने के दौरान अनस (19) पुत्र इमरान निवासी रायवाला को 80 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की एक युवक को 80 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तारी अभियुक्त व बरामदगी अवैध शराब होने आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।