रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। दो सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का आंदोलन 5 वें दिन भी जारी रहा। रविवार को भी थराली -देवाल-वांण राजमार्ग किमी 11 में अवरूद्ध पड़ें रहने एवं लगातार बारिश होने के कारण आंदोलनकारियों ने पूर्णा के प्रतिक्षालय में बैठ कर धरना दिया।
सिंचाई खंड थराली में तीन वर्षों से खाली पड़े अधिशासी अभियंता के पद पर नियमित तैनाती किए जाने। इस डीविजन में पिछले तीन वर्षों के दौरान की गतिविधियों की एसआईटी जांच किए जाने की मांग को लेकर 5 वें दिन भी थराली -देवाल-वांण राजमार्ग के किनारे पूर्णा गांव के प्रतिक्षालय में ही धरना पर बैठे रहें।
5 वें दिन धरने पर देवाल ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, केडी कुनियाल, गंगा सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह बिष्ट आदि धरने पर बैठे।धरना स्थल पर पहुंचे देवाल के राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद नेगी को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।