रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के हरमनी के पास एवं नंदादेवी राजजात थराली -देवाल-वांण राजमार्ग फिर से तीन स्थानों पर पत्थरों एवं मलवा आने के कारण यातायात के लिए बंद हो गई हैं। जिससे सैकड़ों वाहन फस कर रहे गए हैं।नेशनल हाईवे हरमनी के पास चट्टान से पत्थरों के गिरने के कारण बंद हो गया हैं।जिसे खोलने के लिए तड़के से ही बीआरओ की मशीन लग गई हैं। दोपहर तक मार्ग के खुलने की संभावना बनी हुई हैं। उधर थराली -देवाल-वांण राजमार्ग देर सायं 7 बजें से हुई भारी बारिश के कारण किमी 9 कोठी,10 नंदकेसरी एवं 11 पूर्णा के पास अवरूद्ध हो गई हैं। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीनें भेज कर मार्ग खोलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उल्लेखनीय हैं कि किमी 11 पूर्णा गांव के पास पहाड़ी टूटने से 60 घंटों के बाद कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को सोमवार को यातायात के लिए खोला जा सका था। जो कि 9 घंटों के बाद फिर से बंद हो गया हैं।