रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी –मसूरी स्पोर्ट ऐसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया जिसको संगठन द्वारा आजादी की दौड़ नाम दिया गया। इस रेस का आयोजन कैमल बैक रोड स्थित बहुगुणा पार्क से किया गया इस रेस में विभिन्न स्कूलों के लगभग 350 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया क्रॉस कंट्री रेस की प्रतिस्पर्धा में तीन वर्गों में रेस करायी गयी व प्रत्येक वर्ग के 5 पायदानों में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये जिसमें अंडर 10, अंडर 14 और अंडर 17 वर्गों में यह प्रतियोगिता हुई अंडर 10 में विजेता प्रियांशी सनातन धर्म स्कूल व बालकों में रोशन घनानंद स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर आयशा रावत सेंट क्लेयर्स स्कूल व राकेश रामादेवी इंटर कॉलेज वहीं तीसरे स्थान पर साक्षी पंवार सेंट क्लेयर्स व संयम सजवाण सेंट क्लेयर्स रहें अंडर 14 में प्रथम स्थान पर ईशा सनातन धर्म व रोशन घनानंद रहे दूसरे स्थान पर काजल रमोला सनातन धर्म व राकेश रामादेवी इंटर कॉलेज आयें वहीं तीसरे स्थान पर संजना मसूरी गर्ल्स व संयम सजवान सेंट क्लेयर्स रहें अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान पर बबीता रौतेला सनातन धर्म व संजीव कुमार रामादेवी दूसरे स्थान पर प्रियंका रमोला सनातन धर्म व रोशन राम विद्या मंदिर रहे वहीं तीसरे स्थान पर दुर्गा उपाध्याय सनातन धर्म व छत्तर कुमार रामादेवी इंटर कॉलेज रहें कार्यक्रम के समापन पर विशेष अतिथि जोत सिंह गुनसोला व मनमोहन सिंह मल्ल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया आयोजन में शोबित कौशिक, विजेंद्र पुंडीर, नंदलाल सोनकर, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, रफीक अहमद, मोहन नेगी,संजय टम्टा,सौरभ सोनकर,आशीष रावत,मेघ सिंह कंडारी,संदीप साहनी सुनील गोयल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।