डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मंगलवार को जिला टास्क फोर्स द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए डोईवाला क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इसमें दो बालकों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून ने बताया की दो बालक बादल (10) पुत्र विजय निवासी केशवपुरी बस्ती और बादल (10) पुत्र काला निवासी केशवपुरी बस्ती दोनो बच्चे नाईम कबाडी की दुकान पर कबाड बेचते हुऐ पाऐ गऐ। श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून ने डोईवाला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें नईम पुत्र साबिर निवासी केशवपुरी के विरुद्ध बाल एंव किशोर श्रम (प्रतिषेध एंव विनियम) अधिनियम, 1986 की धारा 3 एंव 14 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करने की मांग की। डोईवाला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में सुरेश उनियाल, दीपिका, सोनिका, जसवीर रावत सविता गोगीया आदि थे।