रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। तिरंगा यात्रा के तहत भाजपा मंडल ईकाई थराली ने थराली बाजार में बाइक रैली निकाल कर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर में तिरंगा फहराने का संदेश दिया। बुधवार को भाजपाई नासिर बाजार में जमा हुए जहां से अपनी, अपनी बाइकों में तिरंगा लगा कर रैली शुरू की जो अपर बाजार, संकल्प मार्केट,बुसेड़ी पुल,कुलसारी तक गई, वहां से रैली वापस लौटी जो एसबीआई मार्केट, मस्जिद मार्केट,मैन मार्केट,केदारबगड़,राड़ीबगड, लोनिवि के कार्यालय तक गया। वहां से वापस लौट कर मुख्य बाजार आ कर समापन किया गया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, महामंत्री महिपाल भंडारी, नरेंद्र भारती,कृष्णपाल सिंह गुसाईं ,गंगा सिंह बिष्ट ,भगत नेगी, नरेंद्र भारती,केदार पंत, नरेंद्र राणा, दिग्पाल सिह,केडी जोशी मनोज कुमार,प्रकाश चंदोला गिरीश चमोला,प्रकाश कोठियाल,रमेश जोशी,प्रदीप आदि के नेतृत्व में रैली निकाली गई।