रिपोर्ट: ईश्वर राणा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर द्वारा बुधवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष डंगवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर देशवासी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है।कार्यक्रम समारोहक डीएस नेगी के नेतृत्व में छात्रों की रैली महाविद्यालय परिसर से पुलिस लाइन, मुख्य बाजार होते हुए गोपीनाथ मंदिर तक पहुंची। रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण नारों एवं गीतों से आमजन को तिरंगे के सम्मान के प्रति जागरूक किया। रैली समापन के पश्चात एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर डॉ जेएस नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ पीएल शाह, डॉ वंदना लोहनी, डॉ संध्या गैरोला, डॉ प्रेमलता, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ सुनील भंडारी, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ घनश्याम, डॉ राजकुमार कश्यप, डॉ चंद्रेश, डॉ रविशंकर कुनियाल, डॉ नाभेंद्र गुसाईं आदि उपस्थित रहे।