डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला में स्टूडेंट इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक अगस्त से 13 अगस्त तक चले इस कार्यक्रम में नए छात्रों को संस्थान की विभिन्न गतिविधियों, नियमों और संसाधनों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संस्था निदेशक अभिषेक राजवंश ने बताया की कार्यक्रम मे छात्रों को परिचयात्मक सत्र, कैम्पस टूर, शैक्षणिक जानकारी, विशेषज्ञ व्याख्यान, प्रश्नोत्तर सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्व छात्रों से संवाद, प्लास्टिक्स वेस्ट से न्यू क्रिएटिव आइटम, योगा कार्यक्रम, साइबर सिक्युरिटी, यूनिवर्सल हेल्थ वैल्यू – न्यूट्रीशियन, डेंटल ओरल हेल्थ तथा सहयोगी गतिविधियाँ जैसे समूह गतिविधियाँ-टीम बिल्डिंग गेम्स, कार्यशालाएं और शैक्षणिक गतिविधियाँ छात्रों की सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने कहा की छात्र अभिसरण कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को संस्थान, उसके वातावरण और शैक्षणिक प्रणाली से परिचित कराना है। यह कार्यक्रम छात्रों को एक अच्छी शुरुआत देने के लिए डिज़ाइन किया गया है एवं अभिविन्यास सत्र को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। संस्था के तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारी ने छात्रों के संचालित स्टूडेंट्स क्लब (नर्चर नेचर, फोटोग्राफी, स्पोर्ट्स, क्विज़ एंड डिबेट क्लब) मे जुड़कर बेहतर व्यक्तिव के निर्माण के सुझाव दिया। संस्था के सहायक तकनीकी अधिकारी पंकज फुलारा ने दीर्घ अवधि पाठ्यक्रम प्रभारी बीके सिंह तथा इन्डक्शन प्रोग्राम के कोऑर्डिनटोर भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अमरीक सिंह तथा गणित विषय की व्याख्याता डॉ शिखा उनियाल तथा कार्यक्रम को सफल बनने के लिए जितेंद्र सिलसवाल, प्रशांत थपालियाल, राजेश यादव, राजमोहन सिंह, वंशिका सकलानी, सृष्टि थापा तथा छात्रों को धन्यवाद करते हुए कहा की यह कार्यक्रम संस्थान के प्रयासों को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह कार्यक्रम छात्रों को नए वातावरण में समायोजित होने में मदद करता है उनकी प्रारंभिक चुनौतियों को कम करता है और उन्हें एक स्वस्थ और सकारात्मक संस्थागत जीवन की ओर ले जाता है।